कोरोना: नए मामलों में आज 13 फीसद की कमी, एक्टिव केस 15 लाख से नीचे

corona test

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमण के आज 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं।

कल गुरुवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 13 फीसद की कमी देखने को मिली है। बता दें कि कल कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए थे।

एक्टिव केस घटकर 14,35,569 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,072 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 2,46,674 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 14,35,569 हो गए हैं।

डेली पाजिटिविटी रेट भी घटकर 9.27% हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.03% है। कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा अब 4,00,17,088 पहुंच गया है।

रिकवरी रेट फिलहाल 95.39% है। सक्रिय मामलों की दर 3.42% है। वहीं, कुल मृतकों का आंकड़ा 5,00,055 पहुंच गया है।

गुरुवार को 16,11,666 सैंपल हुए टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए थे।

वहीं, कल तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 168.47 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

15-18 आयुवर्ग के 65% बच्चों को लगी पहली डोज

देश में 1 महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नए कीर्तिमान रच रहा है।

Back to top button