Pandemic Alert: कोविड महामारी से 7 गुना बड़ी नई बीमारी ने दी दस्‍तक, WHO का अलर्ट

दुनियाभर में एक बार फिर बेहद खतरनाक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है.  इस नई बीमारी को डिसीज एक्स (X) नाम दिया गया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, डिसीज X कोरोना महामारी से 7 गुना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. इस बीमारी से पांच करोड़ लोगों की मौत होने की आशंका है. इस बीमारी की वैक्सीन की खोज के लिए वैज्ञानिक 30 नए वायरस की स्टडी कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ये बीमारी कभी भी दस्तक दे सकती है. यह वायरस खुद को काफी तेजी से म्यूटेट कर रहा है, जिसकी वजह एक नए स्ट्रेन आने की आशंका जताई जा रही है.

म्यूटेशन में क्या होता है?

इसमें जो मूल वायरस होता है वह खुद को बचाए रखने के लिए खुद की लाखों कॉपी बनाता है. इसमें म्यूटेट वायरस मूल से अलग होता है और काफी खतरनाक होता है. एक इंसान से दूसरे इंसान तक या जानवर से इंसान में जाता है तो इसकी हर कॉपी अलग होती जाती है. इस नई बीमारी को लेकर कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि डिसीज X के कारण स्‍पेनिश फ्लू जैसी तबाही हो सकती है.

वैक्सीन पर शोध हुआ शुरू
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी की मानें तो ब्रिटेन में इसकी वैक्सीन पर काम शुरू हो चुका है. वैज्ञानिकों ने इस डिसीज X से लड़ने के लिए 25 अलग-अलग तरह के वायरस की स्टडी की है. वैज्ञानिकों ने जानवरों में पाए जाने वाले उन वायरस की स्टडी पर फोकस किया है, जिनका इंसानों में फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. जलवायु परिवर्तन की वजह से और जंगलों का सफाया होने की वजह से कई प्रकार के जानवर मानव आवासीय क्षेत्रों में रहने के लिए आ रहे हैं. इसकी वजह से बीमारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ चुका है. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

जलवायु परिवर्तन है मुख्य कारण
जानवरों और इंसानों में बढ़ती नजदीकियां भी नई महामारी के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं. इसकी वजह से इंसानों और जानवरों, मच्छरों, बैक्टीरिया और फंगस से संपर्क बढ़ता जा रहा है. उधर, सभी जीव-जंतु बदलती क्लाइमेट कंडिशंस के हिसाब से अनुकूलन कर रहे हैं.

एनजीओ कंजर्वेशन इंटरनेशनल ने बताया क्लाइमेट चेंज की वजह से दुनिया भर में महामारी फैल रही हैं. निचले और गर्म इलाकों में रहने वाले जानवर बढ़ते तापमान को झेल नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे ऊंची और ठंडी जगहों पर प्रवास कर रहे हैं. इसकी वजह से उन इलाकों में नई-नई बीमारियां पहुंच रही हैं.

Back to top button