NZ vs PAK SERIES: पाकिस्तान टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है।

इन सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। आइसोलेशन के दौरान मिली प्रैक्टिस की छूट पर भी अभी रोक लगा दी गई है।

न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम के बल्लेबाज फखर जमान में भी कोरोना के लक्षण पाए पाए गए थे, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। हालांकि, अभी तक इन छह खिलाड़ियों के नाम पता नहीं लग सके हैं।

पाकिस्तान की टीम मंगलवार को न्यीजीलैंड पहुंची थी, जिसके बाद टीम को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘इन छह खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी के अंदर जो लक्षण पाए गए हैं वह पहले से ही मौजूद थे,

जबकि चार खिलाड़ी में हाल में ही वायरस की चपेट में आए हैं। पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन के दौरान मिली प्रैक्टिस की छूट पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गई है।’

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज टी20 मुकाबलों से होगा और पहला मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम ने इस दौरे से पहले बाबर आजम को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था और यह उनकी बतौर कप्तान पहली सीरीज होगी। बाबर आजम वनडे और टी20 में पहले से ही पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button