OMG 2: अक्षय की फिल्म में शिव का रुद्राभिषेक सीन पर बवाल, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

OMG 2: बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन को लेके इस पर रोक लगा दी है.

OMG 2: फिल्म में शिव का रुद्राभिषेक सीन पर बवाल(source-social-media)

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म OMG 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल इसमें एक सीन दिखाया गया है. जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है. इस सीन को लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.

Image credit – twitter

अभी हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावना आहत हुई है. सोशल मीडिया पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है .

video credit -Viacom18 Studio
Back to top button