कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा है देश, 24 घंटे में सिर्फ 8,013 नए केस

नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने की ओर अग्रसर है। देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के सिर्फ 8,013 नए केस मिले और 119 मरीजों की मौत हुई।
इस दौरान 16,765 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,07,686 हो गई। फिलहाल 1,02,601 एक्टिव केस हैं जिसकी दर 0.24% है।
इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.11% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.17% है। रविवार को देश भर में 7,23,828 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.74 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.50 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।
कोरोना के मामले एक नज़र में
एक्टिव केस: 1,02,601 (0.24%)
डेली पॉजिटिविटी रेट: 1.11%
अब तक कुल रिकवरी: 4,23,07,686
कुल मौतें: 5,13,843
अभी तक हुआ वैक्सीनेशन: 1,77,50,86,335
दिल्ली में कोरोना के 484 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है।