Oneplus लॉन्च करेगा स्पेशल एडिशन, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस ने हाल ही में लॉन्च किया है OnePlus 8T

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 8T लॉन्च किया है। अब कंपनी इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Cyberpunk 2077 Edition है। यह दो नवंबर यानी लॉन्च होगा।

इससे पहले OnePlus 8T Cyberpunk Edition का टीजर सामने आया है। यह नया एडिशन  डिवाइस मॉडिफाइड बैक पैनल के साथ आएगा।

वनप्लस इससे पहले अपनी ‘T’ ब्रैंडिंग वाले OnePlus 6T और OnePlus 7T Pro के स्पेशल McLaren एडिशन स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर चुका है।

टीजर में दिखा बैक पैनल

टीजर इमेज में बड़ा का चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। यह स्टैंडर्ड डिवाइस के कैमरा के मुकाबले ज्यादा चौड़ा है। इसपर 2077 का लोगो बना भी दिखाई दे रहा है।

हालांकि फोन का बाकी हार्डवेयर OnePlus 8T जैसा ही हो सकता है। Cyberpunk 2077 गेम जल्द Xbox, प्लेस्टेशन, विंडोज और गूगल स्टाडिया प्लैटफॉर्म्स पर लॉन्च हो सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 8T स्पेशल एडिशन में 6.55 इंच का AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले का दीदार हो सकता है।

Also read

ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए, यह होता है फायदा

गैजेट्स: वॉट्सऐप पर आया यह बहुप्रतीक्षित फीचर, तुरंत करें अपडेट

इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 फ्लैगशिप प्रोसेसर, 12 जीबी की LPDDR5 रैम और UFS 3.1 फ्लैश मेमोरी मिलेगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4500mAh की बैटरी 65W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ मिल सकती है।

Back to top button