गैजेट्स: वॉट्सऐप पर आया यह बहुप्रतीक्षित फीचर, तुरंत करें अपडेट

वॉट्सऐप पर आया ‘Always Mute’ का नया फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर एक बहुप्रतीक्षित नया फीचर नया आ चुका है, आप वॉट्सऐप अपडेट करके इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

दरअसल लगभग हर यूजर के वॉट्सऐप में कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनका मेंबर होना मजबूरी होती है। लेकिन इनके नोटिफिकेशंस आपको डिस्टर्ब करते रहते हैं।

ऐसे ग्रुप्स को अब हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है और उनमें आने वाले मेसेज के नोटिफिकेशंस अब आपको परेशान नहीं करेंगे।

ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन मिल चुका है।

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट से ग्रुप्स में मिल रहे ‘Always Mute’ ऑप्शन के बारे में बताया।

अगर आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week और 8 hours के साथ आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा।

अब तक Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन मिलता था, यानी कि आप किसी ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा 1 साल के लिए सेटिंग्स बदलकर म्यूट कर सकते थे। अब एक बार ग्रुप म्यूट करने के बाद कभी उसके नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे।

फौरन अपडेट करें वॉट्सऐप

वॉट्सऐप इस फीचर को लंबे वक्त से अपने बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था और अब इसे ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

Also read

ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए, यह होता है फायदा

अगर आपको अभी तक Always का ऑप्शन Mute Notifications सेटिंग्स में नहीं दिख रहा है तो फौरन ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट करने की जरूरत है।

इससे पहले वॉट्सऐप ने सभी यूजर्स को एडवांस सर्च का ऑप्शन भी रोलआउट किया है। इसकी मदद से यूजर्स विडियो, फोटोज, फाइल्स और urls को फिल्टर कर सर्च कर सकते हैं।

ऐसे Mute करें नोटिफिकेशंस

अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस या फिर iPhone में वॉट्सऐप अपडेट करें और इसके बाद ऐप ओपन करें। अब किसी चैट या ग्रुप के नोटिफिकेशंस म्यूट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें,

– उस वॉट्सऐप ग्रुप या चैट पर टैप करें, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।

– इसके बाद खुलने वाले चैट विंडो में टॉप राइट पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें सेटिंग्स मेन्यू ओपन करें।

– यहां आपको Mute Notifications ऑप्शन पर टैप करना है।

– इसके बाद आपको 8 hours, 1 week और Always का ऑप्शन दिखेगा।

– इनपर टैप कर आप चैट म्यूट कर सकते हैं, इसके बाद मेसेज आने पर उसका नोटिफिकेशन आपको नहीं दिखाई देगा।

– आप जब चाहें ऐप ओपन कर मेसेजेस पढ़ सकते हैं और इसी तरह चैट Unmute भी कर सकते हैं।

Back to top button