पाकिस्तान: धमाके में 7 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

पाकिस्तान के पेशावर शहर की डार कॉलोनी में हुआ है धमाका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर की डार कॉलोनी में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मदरसे के पास हुए इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है।

धमाके में कम से कम 70 लोग घायल हो गए हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

बता दें कि बीते एक सप्ताह में पाकिस्तान में धमाके की यह दूसरी घटना है। हाल ही में पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ था।

गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद पांच लोग मारे गए थे और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

हालांकि यह कैसा धमाका था इसकी पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह खबर दी है।

इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान में एक हमला बलूचिस्‍तान के ओरमारा में राज्य ऑयल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड (OGDCL) के काफिले पर हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए। वहीं उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में हुए दूसरे हमले में कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गई थी।

Back to top button