सहम गए अपार्टमेंट के लोग, जब सामने दिखा तेंदुआ; देखें वीडियो

जंगलों को लगातार काटने का नतीजा यह है कि आए दिन जंगली जानवरों का शहरों में आना बढ़ रहा है। ऐसा ही हुआ बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा में, जब यहाँ के एक अपार्टमेंट में लोगों ने तेंदुए को देखा।
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया तो पता चला कि तेंदुआ एक सड़क को पार करके अपार्टमेंट में पहुंच गया था।
जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात का पता चला तो सबसे पहले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही घर रहने की हिदायत दी गई। कहा गया कि बेवजह अफरा-तफरी न फैलाएँ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ आराम से सड़क पार करके अपार्टमेंट की ओर जा रहा है।
जंगल के पास ही है अपार्टमेंट
बता दें, ये तेंदुआ प्रेस्टीज सॉन्ग अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग में दिखा था। ये बिल्डिंग बन्नेरघट्टा नेशनल फॉरेस्ट से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है।
अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ अपना रास्ता भटककर बन्नेरघट्टा नेशनल फॉरेस्ट से प्रेस्टीज सॉन्ग की बिल्डिंग में पहुंच गया होगा।
वापस चला गया होगा
बता दें कि यहाँ कुछ मुर्गी फार्म भी हैं। संभावना जताई जा रही है कि उनके कारण ही तेंदुआ इस तरफ आया हो।
हुलीमावु पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश ने बताया कि तेंदुए को सुबह पांच बजे के करीब अपार्टमेंट में घुसते देखा गया था। इसके बाद सुबह छह बजे वह बाहर चला गया।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ मिलकर पूरे इलाके का मुआयना कर लिया गया है। लगता है कि तेंदुआ वापस बन्नेरघट्टा के जंगल में चला गया होगा।
