इन छोटी-छोटी गलतियों से फेस मास्क कर सकता है नुकसान, आप भी जानें
चेहरे की ताजगी को बनाए रखने के लिए लोग फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो सप्ताह में एक बार फेस मास्क लगाने से स्किन की कई समस्याएं ठीक भी हो जाती हैं
लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों से फेस मास्क फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देता है और इसे लगाने से साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं।
इन गलतियों से बचें
ज्यादा देर तक फेस मास्क लगाना
फेस मास्क को ज्यादा देर न लगाए। सिर्फ 10 से 15 मिनट तक इसे लगाए रखें। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को ज्यादा देर तक फेस मास्क लगाने से बचना चाहिए।
ड्राई स्किन को न दें ज्यादा स्टीम
ड्राई स्किन को ज्यादा स्टीम देने से स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। ऑयली स्किन के लिए स्टीम सही होती है लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव भी है, तो भी आपको स्टीम लेने से बचना चाहिए।
ज्यादा दिन न लगाएं फेस मास्क
कुछ लोगों को लगता है कि रोजाना फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग बनती है, जबकि ऐसा करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है। सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार ही लगाएं। फेस पैक इसलिए होता है कि बंद पोर्स को खोलता है और चेहरे की गंदगी को साफ करता है।
मास्क को पूरी तरह सूखने न दें
मास्क को उतने समय के लिए ही लगाएं जब तक कि वह हल्का सूखने न लगे। यानी पैक को पूरा सूखने से पहले ही छुड़ा दें, इससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी।
कभी भी मास्क को पूरी तरह सुखाकर हाथों से रगड़कर न छुड़ाएं। आपको गीले पानी का इस्तेमाल करके फेस मास्क चेहरे से हटाना है।