
PM Modi: कविता पर बच्ची के मुरीद हुए पीएम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Varanasi: पीएम मोदी दो दिनों के वाराणसी दौरे पर पहुँच कर वहां अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसे युवाओं से मुलाकात की जिन्हें केंद्र सरकार की योजना का फायदा मिल रहा है तो वहीं नन्हें बच्चों से भी स्कूल में मिले. इस दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दिव्यांग उद्यमियों से मुलाकात की और इस दौरान एक उद्यमी से सवाल किया कि महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है. जब दुकानदार ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया तो पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई मत बताइए…आपके पास कोई इनकम टैक्स की रेड नहीं होने वाली है.
मोदी नहीं भेजेगा इनकम टैक्स‘
दरअसल एक वीडियो में पीएम मोदी ने युवक से उसकी आमदनी को लेकर सवाल पूछा और युवक ने जवाब में कहा कि जीविकोपार्जन हो जाता है तो इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अरे बता दो भाई इनकम, मोदी इनकम टैक्स नहीं भेजेगा.
दरअसल केंद्र सरकार की योजना का लाभ ले रहे एक युवक से पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान पूछा, क्या दुकान चलाते हो, इसके जवाब में युवक ने कहा कि सीएससी चलाते हैं, उसी के साथ स्टेशनरी की भी दुकान है.
फिर पीएम मोदी ने युवक से पूछा कि सीएससी सेंटर पर कितने लोग आते हैं. इसके जवाब में युवक ने बताया कि गिनती तो नहीं कि है लेकिन दिनभर में औसतन 10-12 लोग आ जाते हैं जिससे जीविकोपार्जन हो जाता है.
फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि महीने भर में कितनी आमदनी हो जाती है ? इस सवाल के जवाब में युवक ने कहा कि कभी गिनती नहीं की है. इस पर पीएम मोदी ने युवक से कहा, ‘अरे मत बताइये भाई, कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा, कोई ऐसे करता है क्या? आपको लगता होगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी, युवक ने कहा ऐसा नहीं है सर, इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘इनकम टैक्स भरना पड़ेगा जितना कमाते होगे. आपके चेहरे की खुशी बता रही है. इस पर युवक ने कहा कि ये तो आपसे मिलने की खुशी है.’
वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अपने दिव्यांग भाई-बहनों के चेहरे पर लौट रही खुशियों को देख, इस बात का संतोष हुआ कि हमारी योजनाओं का भरपूर लाभ उन तक भी पहुंच रहा है। pic.twitter.com/8XOTgckLno
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2023
इसके बाद प्रदर्शनी में पीएम मोदी एक ऐसी बच्ची से मिले जिसकी कविता सुनकर उसके मुरीद हो गए. उन्होंने वाराणसी में उस बच्ची से बातचीत की और उसकी कविता सुनने के बाद उससे पूछा तुम कवि हो क्या. इसका वीडियो पीएम मोदी ने फेसबुक पर ‘My friend in Varanasi knows her science well and is also a great poet’ कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है.
इसके बाद पीएम मोदी ने एक सरकारी स्कूल का भी दौरा किया जहां बच्चों से उनकी बातचीत लोगों का दिल जीत रही है. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे उनके पहुंचने से बहद खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें सलामी देते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी एक शिक्षक की तरह दीवार पर बने फल और सब्जियों की तस्वीर को लेकर बच्चों से सवाल पूछते हैं बच्चे उसका जवाब देते नजर आते हैं.
वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया। इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है। pic.twitter.com/H7cGgIxU10
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2023
इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शेयर किया है. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का ये तीनों ही वीडियो लोगों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है.
नन्हें-प्यारे बच्चों के साथ प्रधानमंत्री @narendramodi जी का हृदयस्पर्शी संवाद। pic.twitter.com/rRHjEcDFJf
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 17, 2023