PM मोदी की हुंकार… कहा मेरे आंसुओं में अपनी ख़ुशी ढूंढ रहे हैं शहजादे
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू दौरे पर हैं. यहां चियांकी में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी और भारत में आतंकी हमले होते थे, तबकी डरपोक सरकार दुनिया भर में जा-जाकर रोती थी. लेकिन अब समय बदल गया है. आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा-जाकर रो रहा है, ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्ला रहा है. आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं. लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है.
पीएम मोदी ने कहा, आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे. इन 25 वर्षों में आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है. मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था. मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है.
पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर हमला करते हुए कहा, JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है. संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं. ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे.
मेरे आंसुओं पर हसते हैं कांग्रेस के शहजादे
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है – जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई! कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है।”
आपके वोट की ताकत से बना राम मंदिर-पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 500 सालों में हमारी कितनी पीढ़ियां संघर्ष और इंतजार करती रहीं. लाखों लोग शहीद हो गये. 500 सालों तक लंबा अविरत संघर्ष चला. शायद दुनिया में इतना लंबा अविरत संघर्ष कहीं नहीं हुआ होगा, जो अयोध्या में हुआ. आपके वोट की ताकत देखिये. 500 साल में अनेक पीढ़ियां बीत गयीं, लेकिन वो काम नहीं हो पाया जो आपके एक वोट से हो गया, आज राम मंदिर बन गया.
जम्मू कश्मीर का भी जिक्र
पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने एक वोट की ताकत को अच्छी तरह से जानते हैं। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महा भ्रष्ट सरकार को सत्ता से हटा दिया था।
आपकी पूंजी को छीनकर वोट बैंक को देना चाहते हैं कांग्रेसी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने पलामू वासियों से कहा कि बधाई देने के साथ-साथ मैं आपको सतर्क करने भी आया हूं. मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है, मोदी आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है. लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन-जायदाद पर पड़ गयी है. कांग्रेस हो या जेएमएम, उनको कुछ और नजर नहीं आता है. पीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस की बेईमानी तो देखिये, वे कह रहे हैं कि आपका एक्स-रे करेंगे. कितनी जमीन है, घर कहां है, कितने कमरे हैं, घर में सोना, चांदी, मंगलसूत्र है या नहीं, इसकी जांच करवायेंगे. इसके बाद उसमें से कुछ हिस्सा वो आपसे छीन लेंगे. इन छीने हुए पैसों को वो वोट बैंक को देना चाहते हैं. सवालिया लहजे में पीएम ने कहा कि क्या आप आपकी पूंजी छीनने देंगे?
यह भी पढ़ें…
PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज… कहा वायनाड से भी हार रहें शहजादे
49 लाख का कर्ज, ना घर-ना कार, राहुल के हलफनामे में घोषित संपत्ति?
पुरी में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका, सुचारिता मोहंती का चुनाव लड़ने से इंकार