प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की यह अपील

पीएम मोदी दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। पीएम ने आज सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

पीएम ने लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। पीएम ने ट्वीटर पर लिखा, ‘टीकाकरण कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही अपनी डोज लें। Http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें।

नर्स निशा शर्मा ने प्रधानमंत्री को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। इस बीच पहली डोज लगाने वाली नर्स निवेदा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों ने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगाना और उनसे बातचीत करना एक यादगार क्षण है।

इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए एक मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

दूसरी तरफ कोरोना से बेकाबू होते हालात पर चर्चा के लिए पीएम मोदी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक है।

बता दें कि देश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है।

Back to top button