Lucknow News: दोस्त की चुराई वर्दी और दुकान से खरीदे स्टार, चिनहट में फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चिनहट पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। युवक दोस्त की वर्दी चुरा कर और बाजार से खरीदकर स्टार लगा लिया। फिर कार खरीदने के लिए लखनऊ पहुंच गया।

Fake inspector arrested in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान के देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहराइच के रहने वाले सोमिल सिंह को फर्जी दरोगा बनकर धौंस जमाते हुए देख गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को फर्जी दरोगा राजधानी के चिनहट स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद असली दरोगा की निगाह उस पर पड़ी। युवक के वर्दी पहनने के ढंग को देख असली पुलिस को उसे पहचानने में देर नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच के रामगांव का रहने वाला छात्र सोमिल सिंह (22) शनिवार को दरोगा की वर्दी में चिनहट के शोरूम में कार खरीदने आया था। तभी सुबह आठ बजे मटियारी रोड स्थित आदर्श ढाबे के पास से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई।

क्या है पूरा मामला?

इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज को जावेद को ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा। आरोपी दरोगा की वर्दी में था। मगर उसने पुलिस के जूते नहीं पहन रखे थे साथ ही उसकी वर्दी का रंग भी थोड़ा अलग था। चौकी इंचार्ज ने जब सोमिल से बात की तो वह घबरा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्दी अपने परिचित कांस्टेबल की चुराई थी साथ ही दो स्टार उसने बाजार से खरीदे थे। उसके पास से यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। वह चिनहट एक शोरूम से कार खरीदने पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि खुद को फर्जी दरोगा (Lucknow News) बताकर आरोपी बहराइच से लखनऊ कार खरीदने के लिए आया था। जहां आदर्श ढाबे के पास उसे पकड़ लिया गया। उसके साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को उसपर तब शक हुआ जब उन्होंने उसके जूतों को देखा, जो उसकी वर्दी से मेल नहीं खा रहे थे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Back to top button