पुंछ में पुलवामा दोहराने की हुई कोशिश,आतंकी हमले से 5 जवान शहीद
पुंछ में पुलवामा दोहराने की हुई कोशिश,आतंकी हमले से 5 जवान शहीद हो गये है |

2019 में पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था| इस हमले के बाद इतनी बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई, लेकिन बीते तीन सालों में 5 आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है|
भारतीय सेना ने गुरुवार (20 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद पांच जवानों के नाम जारी कर दिए हैं| शहीद जवानों की पहचान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है| पुंछ हमले की जांच एनआईए भी करेगी| एनआईए की टीम शुक्रवार (21 अप्रैल) शाम तक घटनास्थल पर पहुंचेगी|
हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है| सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे ट्रक पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया| जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई|
