प्रशांत किशोर का दावा- अगर दहाई अंकों में भी आई भाजपा की सीटें तो छोड़ दूंगा ट्विटर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेज हुई सियासी सरगर्मी के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दावा किया है कि भाजपा की सीटें अगर दहाई अंकों में भी आ गईं तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. प्रशांत किशोर ने अपना यह ट्वीट लोगो से सेव करने को भी कहा।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया ‘मीडिया के एक सेक्शन ने भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। मगर वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’
प्रशांत किशोर ने अपने उसी ट्वीट में भाजपा को चुनौती भी दी है। उन्होंने अपने इस ट्वीट को सेव करने की अपील की है और ऐलान किया कि अगर भाजपा का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।
बता दें कि इस बार बंगाल में टीएमसी के लिए प्रशांत किशोर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से अलग होने की कई वजहों में एक वजह प्रशांत किशोर भी माने जाते हैं।
कहा जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के भतीते अभिषेक और प्रशांत किशोर से काफी समय से नाराज चल रहे थे।
शाह ने तेज कर दी चुनाव की तैयारी
दूसरी ओर राज्य में भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिनों तक पश्चिम बंगाल का दौरा किया।
शाह ने कई रोड शो और रैली के माध्यम से भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने की कोशिश की। केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान उनपर गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरी गईं और “जय श्रीराम” के नारे लगाए गए।
कभी वामपंथ का गढ़ रहा और फिर ममता बनर्जी का दुर्ग बने बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे शाह ने दावा किया है भाजपा 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीट हैं।