Priyanka Gandhi ने ली सांसद पद की शपथ… हाथ में सविधान लेकर पहुंची थीं संसद भवन

Priyanka Gandhi Oath: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विजय घोषित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका नाम पुकारा और उन्हें लोकसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। श्रीमती वाड्रा ने चार लाख से अधिक मतों के अंतर से वायनाड सीट पर जीत दर्ज की है।

इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.”

हाथ में संविधान लेकर ली शपथ
प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी के नक्‍शेकदम पर चलते हुए नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी लेकर लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। जानकारी के लिए बता दें कि वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन लोग संसद में दिखने लगेंगे।

सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को दी थी मात
इससे पहले केरल कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को प्रियंका गांधी को विनिंग सर्टिफिकेट लाकर दिया था. वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले थे. वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 2 लाख 11407 वोट मिले थे. इस उपचुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए थे.

शशी थरूर ने प्रियंका के ड्रेसअप की तारीफ
कांग्रेस कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रियंका गांधी को केरल साड़ी में देखकर खुशी जाहिर की और कहा “मुझे खुशी है क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था। मुझे खुशी है कि वह जीत गईं। आप देख सकते हैं, उन्होंने बहुत बढिया तरीके से केरल की साड़ी पहनी हुई है।”

यह भी पढ़ें…

Samvidhan Diwas: राहुल गांधी ने नहीं किया राष्ट्रपति का अभिवादन? हमलावार हुई बीजेपी

जनता ने जिन्हें नकारा वे संसद में चर्चा नहीं होने देते… सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

PM Modi का बढ़ा अंतरराष्ट्रीय कद, डोमिनिका के बाद अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना सर्वोच्च सम्मान

Back to top button