पुणे में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट समेत 3 की मौत
Pune Helicopter Crash: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.
महाराष्ट्र के पुणे में (Pune Helicopter Crash) बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी था। हादसा सुबह 7 बजे के आसपास हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे की बड़ी वजह घना कोहरा हो सकती है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
पुलिस ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बुधवार सुबह पुणे में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पुणे जिले के बावधन इलाके में हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद आग लगने से हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 6.45 बजे बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई। हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया कि पुणे जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है।
अगस्त में भी मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हादसा पौड गांव में हुआ था, जिसमें सवार 4 लोगों की चोटें आई थीं।