बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 जवानों की मौत

पंजाब के बठिंडा जिले में मिलिट्री स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। चार जवानों की मौत की खबर भी है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे की है। फायरिंग की वजह का पता नहीं चल सका है। इसका पता भी नहीं चला है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (image source: Social Media)

सूत्रों के अनुसार आर्मी कैंट बठिंडा जीओ मेस में फायरिंग हुई है। आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब 2 दिन पूर्व एक इंसास रायफल सहित 28 कारतूस भी गायब हो गए थे। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है। सेना स्थानीय पुलिस को कैंट इलाके में नहीं घुसने दे रही है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं।

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में कोई आतंकी ऐंगल होने से इनकार किया है। जरूरत पड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही इस पर कोई फैसला होगा। डिफेंस मंत्रालय के द्वारा जल्द ही इस मामले पर बयान जारी किया जाएगा।

Back to top button