राजस्थान पंचायत चुनाव: कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर, निर्दलीयों को भी अच्छी बढ़त

जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की आज मतगणना हो रही है।

किसानों द्वारा आज भारत बंद का एलान किया गया है। ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के साथ वोटों की गिनती जारी है। 

मतगणना की ताजा स्थिति के मुताबिक अभी पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर चल रही है। दूसरी तरफ, जिला परिषद में कांग्रेस को बढ़त बनती हुई दिखाई पड़ रही है।

अभी तक के नतीजों के अनुसार, पंचायत समिति में कांग्रेस 545, भाजपा 482 बीएसपी 3, एआईटीएमसी 1, सीपीआई 7, आरएलपी 6 व निर्दलीय 146 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

माना जा रहा है कि शाम तक नतीजे सामने आ जाएंगे। इस बार भी मुकाबला मुख्य तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।

हैदराबाद में हुए चुनावों के बाद इस चुनाव पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले मतपत्रों की गिनती होगी और इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी।  

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवार और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद ओर पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था।   

इस चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो जाएगा कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में किस पार्टी की पकड़ मजबूत है।

दूसरी तरफ, आज शाम तक चुनाव परिणाम आने के बाद पंचायत समिति प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। कांग्रेस और भाजपा ने अधिक से अधिक प्रधान व जिला प्रमुख अपने बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

कांग्रेस में कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाथ मे है। वहीं भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं को जिलों में प्रभारी बनाया है।

Back to top button