राजस्थान: पंचायत चुनाव में सचिन पायलट को करारा झटका, नहीं दिला पाए पार्टी को जीत

नई दिल्ली। देशभर में हो रहे हर छोटे बड़े चुनावों में कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं।

एक तरफ एक के बाद एक बड़ा नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी समेत अन्य पार्टियों का दामन थाम रहे हैं वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस को हर स्तर के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।

अब अगर राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव की बात करें तो सत्तारूढ़ होने के बावजूद इन चुनावों में कांग्रेस को 1713 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत मिली है वहीं, भाजपा ने 1833 क्षेत्रों में बाजी मारी है।

खास बात यह है कि टोंक जिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट को भी बड़ा झटका लगा है।

यहाँ जिला परिषद् के 25 वार्डों में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है और कांग्रेस को 10 सीटें ही मिली हैं। सचिन पायलट का जादू फिर से नही चल सका और एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।

सबसे बड़ी बात ये है कि यहाँ सचिन पायलट के करीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता की पुत्रवधू प्रियंका को भी हार का सामना करना पड़ा है। उनके वार्ड 23 से बीजेपी की उम्मीदवार ममता चौधरी ने 1454 वोटों से जीत दर्ज की है।

राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

इनमें 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 4371 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 

Back to top button