राशन वितरण घोटाला: पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, TMC मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया हैं।

ईडी के अधिकारियों ने राशन वितरण के करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक और अन्य के परिसरों पर गुरुवार तड़के छापेमारी शुरू की। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने ज्योतिप्रिय मलिक से पूछताछ शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। बाद में ईडी ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी केंद्र सरकार पर गुरुवार को हमला बोला। ममता ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी को ‘एक गंदा राजनीतिक खेल’ करार दिया। घुटने की चोट के चलते लगभग एक महीने से स्वास्थ्य लाभ ले रहीं ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि ‘मोहम्मद बिन तुगलक’ की तरह बीजेपी कई गलत निर्णय लेकर देश के इतिहास को बदलने का प्रयास कर रही है। इनमें नोटबंदी और जीएसटी लागू करना शामिल हैं।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ नाम का इस्तेमाल करने के एनसीईआरटी के प्रस्ताव को लेकर भी निशाना साधा। कालीघाट मंदिर के पास अपने आवास पर जल्दबाजी में बुलाए एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वह ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहती है, लेकिन वास्तव में इसका मतलब ‘सबका साथ सबका सत्यनाश’ है।
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या अत्याचार, क्या अनाचार चल रहा है? लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी नेताओं पर ईडी छापे के नाम पर बीजेपी गंदा खेल खेल रही है। मैं पूछना चाहती हूं कि बीजेपी के किसी नेता के आवास पर क्या ऐसी एक भी छापेमारी हुई है? ममता बनर्जी ने ज्योतिप्रिय मलिक के कोलकाता स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ भी होने पर बीजेपी और ईडी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि ज्योतिप्रिय मल्लिक अस्वस्थ हैं। यदि ईडी की छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ हुआ तो मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगी।