
Ruturaj Gaikwad ने अचानक छोड़ा मैदान? Duleep Trophy के दूसरे राउंड में खेले सिर्फ दो गेंद
Ruturaj Gaikwad: दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ दो गेंद खेल पाए और इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
Ruturaj Gaikwad Duleep Trophy:भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। इस बीच दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। आज जब टीम सी और बी के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के लिए आए और अचानक वापस चले गए। अनंतपुर में इंडिया बी के (Duleep Trophy) खिलाफ हो रहे दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि रुतुराज गायकवाड अभी टेस्ट सीरीज की टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी एंट्री हो सकती है। लेकिन अचानक उनके वापस जाने से चिंता बढ़ गई है। गायकवाड़ ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ शानदार तरीके से टीम का खाता खोला था।
रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान
दरअसल इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान इंडिया सी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए. गायकवाड़ ने 2 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. उन्होंने 4 रन बनाए और चोट की वजह से बाहर हो गए. स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक गायकवाड़ की एंड़ी मुड़ गई है. उन्हें इसी वजह से काफी दर्द है. गायकवाड़ सिंगल लेने के लिए दौड़े थे, तभी उनके पैर में मोच आ गई. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Ruturaj Gaikwad has apparently hurt himself after playing 2 balls. How unlucky Ruturaj is!!🥲#DuleepTrophy | #RuturajGaikwad pic.twitter.com/KX5htoOnmx
— abhay singh (@abhaysingh_13) September 12, 2024
गायकवाड़ के मैदान से बाहर जाने के बाद रजत पाटीदार उनकी जगह आए और साई के साथ मिलकर उन्होंने टीम की पारी को संभाला। साई सुदर्शन 75 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, रजत पाटीदार 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक खबर लिखे जाने तक दूसरे मकुाबले में गायकवाड़ की टीम ने 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए।