घर जाने से पहले ऑटो चालक से मिले सैफ अली खान… गले लगाकर किया शुक्रिया

Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 15 जनवरी को हमला हुआ था. जिसके बाद से एक्टर हॉस्पिटल में एडमिट थे. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अपनी तबीयत में सुधार होने के बाद एक्टर अपनी जान बचाने वाले ऑटो चालक को नहीं भूले और उन्होंने उससे मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

घर जाने से पहले सैफ ने की भजन सिंह राणा से मुलाकात
नीली शर्ट पहने ऑटो चालक भजन सिंह साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने उनके कंधे पर हाथ रखा है। दोनों ही बिस्तर पर बैठे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर भी ली गई है, जिसमें दोनों ही खड़े हैं। दोनों ही तस्वीरों में सैफ अली खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें बीते दिन ली गई हैं, जब सैफ अली खान अपने घर जाने की तैयारी में थे। इन्हीं कपड़ों में एक्टर को घर के बाहर बीते दिन स्पॉट किया गया। बता दें, सैफ अली खान की हादसे के बाद सर्जरी की गई है। वो रिकवर कर रहे हैं। 5 दिन अस्पताल में गुजारने के बाद वो मंगलवार को घर रवाना हुए हैं।

कौन हैं भजन सिंह राणा?
ये वही भजन सिंह राणा हैं, जिन्होंने खून से लथपथ सैफ अली खान को सही समय पर लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था. अगर उस समय देरी हुई होती तो सैफ अली खान की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. भजन सिंह राणा ने 15 जनवरी की रात की पूरी कहानी बताई, उन्होंने उस हादसे के बाद की कहानी बयां की जब वह सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए.

ड्राइवर ने नहीं लिए थे पैसे
सैफ अली खान के साथ ये हादसा देर रात 2-2.30 बजे के करीब हुआ। इस दौरान उनका ड्राइवर मौजूद नहीं था और न ही घर पर मौजूद किसी शख्स को गाड़ी चलानी आती थी। ऐसे में एक्टर ऑटो के सहारे ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। ऑटो चलक से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। अस्पताल पहुंचाने वाले चालक एक्टर को पहचान भी नहीं सके थे। उन्होंने बताया था कि एक्टर लगातार पूछते रहे थे कि वो कितनी देर में अस्पताल पहुंचेंगे। अस्पताल पहुंचने के बाद ही चालक को पता चला कि घायल हालत में ये एक्टर सैफ अली खान थे। ऑटो चालक ने एक्टर से अस्पताल पहुंचाने के पैसे भी नहीं लिए थे।

सैफ ने ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया
सैफ ने ऑटो ड्राइवर से गले मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी ऑटो ड्राइवर का आभार व्यक्त और उन्हें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया. सैफ ने उन्हें ये भी आश्वासन दिया कि उनका बकाया किराया उन्हें दिलाया जाएगा और इसके अलावा उनको जब भी जरूरत पड़ेगी, तो उनकी मदद की जाएगी

यह भी पढ़ें…

आशिकी 3 के लिए Kartik Aryan ने बढ़ाए बाल, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन

Saif का हमलावर निकला कुश्ती खिलाड़ी…UPI ट्रांजेक्शन के जरिए शहजाद तक पहुंची पुलिस

Urvashi Rautela: सैफ पर हमले के बाद उर्वशी ने क्यों मांगी माफी? बोलीं- मैं शर्मिंदा हूं…

Back to top button