इस दिन है सकट चौथ का व्रत, यहाँ जानिए महत्व, पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

माघ महीने में पड़ने वाले सकट चौथ का विशेष महत्व होता है। इस साल सकट चौथ का व्रत 31 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन को संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ या तिलकुटा चौथ के नाम से भी जानते हैं।

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत रखने से संतान दीर्घायु होती है।

सकट चौथ व्रत शुभ मुहूर्त-

सकट चौथ व्रत तिथि- जनवरी 31, 2021 (रविवार)

सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय – 20:40

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 31, 2021 को 20:24 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त – फरवरी 01, 2021 को 18:24 बजे।

सकट चौथ व्रत महत्व-

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। कहते हैं कि सकट चतुर्थी के दिन श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करने से संतान निरोगी और दीर्घायु होती है। साथ ही ग्रहों की अशुभता दूर होने की भी मान्यता है।

सकट चौथ व्रत पूजा विधि-

1. सुबह स्नान ध्यान करके भगवान गणेश की पूजा करें।

2. इसके बाद सूर्यास्त के बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें।

3. गणेश जी की मूर्ति के पास एक कलश में जल भर कर रखें।

4. धूप-दीप, नैवेद्य, तिल, लड्डू, शकरकंद, अमरूद, गुड़ और घी अर्पित करें।

5. तिलकूट का बकरा भी कहीं-कहीं बनाया जाता है।

6. पूजन के बाद तिल से बने बकरे की गर्दन घर का कोई सदस्य काटता है।

सकट व्रत के दिन चंद्रमा को ऐसे दें अर्घ्य-

मान्यता है कि सकट चौथ व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा माना जाता है। अर्घ्य में शहद, रोली, चंदन और रोली मिश्रित दूध से देना चाहिए। कुछ जगहों पर महिलाएं व्रत तोड़ने के बाद सबसे पहले शकरकंद खाती हैं।

Back to top button