
अनंत-राधिका की शादी में सलमान संग ऐश्वर्या ने खिंचवाई तस्वीर? जानें इस वायरल फोटो का सच…
Salman-Aishwarya Viral Photo: सुपर स्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक वक्त में बॉलीवुड के चर्चित कपल थे। ऑफस्क्रीन दोनों की जोड़ी और ऑन स्क्रीन सिजलिंग केमेस्ट्री चर्चा में रहती थी। हालांकि एक दूसरे से अलग होने के बाद इन्हें कभी साथ नहीं देखा गया। मगर अनंत और राधिका की शादी से इनकी साथ की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
Anant-Radhika Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इस दौरान की ही तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. अब एक फोटो ऐसी सामने आई है जिसे देख फैन्स अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे. तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या एक साथ नजर आ रहे हैं.
देश के प्रसिद्ध इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है. अभी शादी के फंक्शन्स चल रहे हैं और 15 तारीख तक इस ग्रैंड वेडिंग के सभी फंक्शन्स चलेंगे. मौजूदा समय में सोशल मीडिया में हर तरफ इस शादी के ही विजुअल्स हैं और दुनियाभर में ये शादी चर्चा का विषय बनी है. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस शादी का हिस्सा बने. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए.
इसी इवेंट की एक ऐसी फोटो अब वायरल हो रही है जिसे देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. फोटो में सलमान खान एक तरफ उनकी बहन अर्पिता नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ सलमान का हाथ पकड़े ऐश्वर्या खड़ी हैं. लोग इस फोटो पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
क्या है फोटो की सच्चाई?
फोटो की बात करें तो ये अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान की ही है. लेकिन इसके साथ छेड़छाड़ की गई है. AI की मदद से शादी के दौरान की दो अलग-अलग तस्वीरों को मर्ज कर दिया गया है जिससे फोटो की अलग ही कहानी नजर आ रही है. फैन्स भी पहले इस फोटो को देखकर अवाक रह गए लेकिन उन्हें भी समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा कि इस फोटो के साथ किसी ने खुराफात की है.
The image of Salman Khan and Aishwarya Rai together is AI Altered and not real. Don’t fall for it! pic.twitter.com/sEfQjyWPQp
— CineScoop (@Cinescoop7) July 13, 2024
सोशल पर लोग कर रहे रिएक्ट
आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में AI एक बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आया है. रश्मिका मंदाना से लेकर आलिया भट्ट तक इसका शिकार हो चुकी हैं. अब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तस्वीर के साथ ये खिलवाड़ किया गया है. सलमान और ऐश्वर्या के बीच मनमुटाव अब पुरानी बात हो गई है और अब उनके बीच कुछ भी नहीं है. लेकिन AI का गलत इस्तेमाल कर के ये तस्वीर बना दी गई है. तस्वीर पर लोगों के खूब रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- एडिटेड है न. एक दूसरे शख्स ने लिखा- हाए रब्बा. वहीं कुछ तो सलमान और ऐश्वर्या के फैन्स ऐसे भी हैं जो इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
अनंत-राधिका की शादी में सलमान-ऐश्वर्या
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की तस्वीरों को मर्ज करते हुए गलत दावों को सोशल मीडिया पर पेश किया है. अनंत-राधिका की शादी में जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने चटक लाल रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही थी. तो वही सलमान खान काले रंग के आउटफिट में काफी चार्मिंग लग रहे थे. ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह के लिए ऐश्वर्या ने मल्टी कलर गाउन को चुना था, जबकि सलमान अपने ट्रेडमार्क सूट में वापस आ गए. ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी समारोह में मौजूद थीं.
Disclaimer- लाइव न्यू इंडिया इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. अलग अलग सोशल प्लेटफार्म पर फेक इमेज की न्यूज़ की जानकारी साझा कर रहा है. जिससे सही तथ्य तक पंहुचा जा सकें. हमारा उद्देश्य किसी विशेष ब्यक्ति आदि को ठेस पहुचाना नहीं है.