
स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले…यूपी के 67 जिलों में पांच दिन स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तर भारत के ज्यादातर प्रदेशों में जनमाष्टमी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी भोली और मोहक अदाओं से सभी का दिल जीतते हैं. उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 5 दिन लगातार छुट्टी मिलने से जनमाष्टमी का मजा दोगुना हो गया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते कई जिलों में 5 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड ने तैयारी की है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते 67 जिलों के स्कूल और कॉलेज के बंद करने का निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इसमें वही शैक्षणिक संस्थान शामिल होंगे जिन्हें एग्जाम सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है.
प्रदेश में 1174 केंद्रों पर होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर गोरखपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर समेत 67 जिलों में 24,25,30 और 31 अगस्त अवकाश घोषित किया गया है। चुंकी 31 अगस्त तक 60 हजार पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1174 केंद्रों में आयोजित होगी, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे । जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें कक्षाएं नहीं चलेंगी।
जनमाष्टमी पर फिर बना लॉन्ग वीकेंड
इस साल कृष्ण जनमोत्सव यानी जनमाष्टमी का पावन उत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. 26 अगस्त को सोमवार होने से यह स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ ही ऑफिस गोइंग लोगों के लिए भी लॉन्ग वीकेंड बन गया है (Long Weekend in August). दरअसल, ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों और ऑफिस में शनिवार-रविवार की छुट्टी रहती है. जिनका वीकेंड शनिवार-रविवार, दो दिनों का होता है, उन्हें सोमवार को भी छुट्टी मिलने से 3 दिन लगातार हॉलिडे मिल गई है.
5 दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल
उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच होगी. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 46 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 1174 केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के जिन 67 जिलों में स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां 5 दिनों तक बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. अकेले लखनऊ में ही 81 स्कूल बंद हैं
यह भी पढ़ें…