
बरेली में घूम रहा सीरियल किलर…अब तक 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट?
Bareilly Psycho Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों सीरियल किलर का आतंक मचा है। लोग दहशत में जी रहे हैं। क्योंकि पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या एक जैसे तरीके से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को सभी के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले। लेकिन किसी के साथ भी बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है।
मगर ये हत्याएं किसने की, ये गुत्थी सुलझने के बजाय और ज्यादा उलझती ही जा रही है. इन हत्याओं से आसपास के इलाकों में दहशत भी फैल गई है और किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर ये लेडी किलर कौन है, ये किलर उनके बीच ही कहीं औऱ छिपा है. या फिर किलर हत्या कर कहां छिप जाता है.
एक ही पैटर्न में की गई महिलाओं की हत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ ऐसा हुआ है, जिससे हर किसी में दहशत फैल गई. दरअसल हुआ ये कि बरेली जिले के एक ग्रामीण इलाके में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या कर दी गई. बरेली के SSP अनुराग आर्य ने कहा है कि पैटर्न स्पष्ट है- दोपहर के समय गला घोंटकर हत्या. इसके बाद शवों को खेतों में फेंकना. और पोस्टमॉर्टम में यौन उत्पीड़न के निशान का नहीं मिलना. उन्होंने कहा कि अधिकारी अब हाल ही में जमानत पर रिहा हुए या सजा खत्म कर चुके कैदियों की जांच कर रहे हैं. इन मामलों में भले ही यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई है, लेकिन शवों के कपड़े अस्त-व्यस्त पाए गए हैं.
धरमपुरा ग्राम प्रधान शरीफ खान ने TOI से कहा है कि लगातार निगरानी के बावजूद हत्यारा अभी भी फरार है. उन्होंने अपनी महिलाओं को समूह में घूमने की सलाह दी है. इस बीच बरेली पुलिस पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर जाकर महिलाओं को जागरूक भी कर रही है. पुलिस महिलाओं को इमरजेंसी नंबर्स के बारे में बता रही है.
45 से 55 साल की महिलाओं पर निशाना
इस केस में एक और हैरान करने वाली बात यह भी सामने आई है कि सभी महिलाओं की उम्र करीब 45 से 55 साल के बीच है। महिलाओं की प्रोफाइल भी एक जैसी है। पिछले साल जून महीने में इस पैटर्न से पहली हत्या की गई थी. 2023 में ही नवंबर तक शवों की संख्या 8 हो गई थी. इस साल 3 जुलाई को भी शाही शीशगढ़ इलाके में 45 साल की एक महिला का शव खेत में पाया गया. इन मामलों में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद भी हत्याओं का दौर जारी रहा.
कई जगह चस्पा किए गए स्केच
सीरियल किलिंग के बीच बरेली पुलिस ने कुछ साइको किलर के स्केच तैयार किए हैं. तीन स्केच को रोडवेज, रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड समेत कई सार्वजनिक स्थानों में चस्पा किया गया है. लोगों से कहा गया है कि यदि स्केच वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो फौरन पुलिस को बताएं.

सनकी होते हैं सीरियल किलर
आपको बतादें कि सीरियल किलर एक तरह से सनकी टाइप के लोग होते हैं। वे एक के बाद एक मर्डर करते जाते हैं। उनके मर्डर करने का तरीका एक जैसा होता है। वे किसी खास वजह या चीज को देखकर आक्रोशित होते हैं। इसके बाद वे मर्डर कर देते हैं। हो सकता है जिन महिलाओं का मर्डर किया गया है। उनमें भी किसी प्रकार की समानता हो। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें…
UP Weather: मौसम को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश के आसार और बाढ़ का खतरा…
विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं पर भारत ही क्यों..शेख हसीना के शरण पर राजा भैया का सवाल?
यूपी में हेल्थ सेक्टर का हुआ कायाकल्प…प्रदेशवासियों को मिल रहा सस्ता और बेहतर इलाज