
सेक्स को इंट्रस्टिंग बनाते हैं ये कॉन्डम्स, जानिए डिटेल

सेक्स प्यार का ही एक रूप है और इसे इंट्रस्टिंग बनाने के लिए कॉन्डम के यूज और इसकी जरूरत के बारे में हम सभी जानते हैं। तो आपकी रंगीन रातों के लिए अलग-अलग तरह के कॉन्डम्स की डिटेल यहां है-
डॉर्क कॉन्डम नॉन टॉक्सिक होते हैं। इनमें एक अलग तरह का ग्लो या चमक होती है। तीन लेयर वाले डार्क कॉन्डम प्लेजर को कई गुना बढ़ाकर प्रेग्नेंसी का रिस्क भी कम करते हैं।
टेक्सचर्ड कॉन्डम्स को स्टड कॉन्डम के नाम से भी जाना जाता है। इन कॉन्डम्स की अपर लेयर पर छोटे-छोटे स्टड होते हैं, जो इंटरकोर्स के दौरान रबिंग को अधिक प्लेजरेबल बनाते हैं।
वॉर्मिंग कॉन्डम नॉर्मल कॉन्डम्स की तुलना में कहीं अधिक पतली लेटेक्स लेयर से बने होते हैं। इससे इंटरकोर्स के दौरान ये सेंसेशन से हीट होते हैं।
ये कॉन्डम स्टैंडर्ड लेयर लेटेक्स से बने होते हैं और नॉर्मल कॉन्डम्स की तुलना में कुछ बड़े होते हैं। इन कॉन्डम्स में आगे की तरफ एक फिंगर टिप जितनी एक्स्ट्रा लेयर होती है। इस कारण यह पीनिस टिप पर अधिक फ्रैक्शन पैदा करता है और आपके ऐक्ट में एनर्जी भरता है।
कॉन्डम्स लगभग हर कलर में उपलब्ध हैं। हॉलिडेज और हैलोविन के दौरान ज्यादातर लोग ब्लैक और ऑरेंज कलर के कॉन्डम खरीदना पसंद करते हैं।
सेंसिस कॉन्डम बहुत पतली लेयर से बने होते हैं। इनमें माइक्रो डॉट्स और रिब्ड होते हैं। इन कॉन्डम्स का फिट बहुत पर्फेक्ट होता है। इन कॉन्डम्स में पिट फॉल से बचने के लिए बैंड ऐड दिया जाता है।
टिंगलिंग प्लेजर कॉन्डम यूज करते वक्त आपको एक अलग तरह की झंझनाहट अपने प्राइवेट पार्ट में महसूस होगी, इस अनुभव को दोनों पार्टनर फील कर सकेंगे। यह झंझनाहट इंटरकोर्स के दौरान आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करती है।