Russia-Ukraine युद्धविराम पर समझौते का संकेत… राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से की बात

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद फोन वार्ता के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि यह बातचीत बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव रही।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल सीजफायर (युद्धविराम) पर सहमति जताई। ट्रंप ने बताया कि इस समझौते के तहत, वे पूरी तरह से युद्धविराम और अंततः रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस भयंकर युद्ध को समाप्त करने की दिशा में तेजी से काम करेंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी नहीं शुरू होता।” ट्रंप के मुताबिक, शांति समझौते के कई महत्वपूर्ण तत्वों पर चर्चा की गई, जिसमें यह भी बताया गया कि हजारों सैनिकों की जान जा चुकी है और दोनों देशों के नेता (राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की) युद्ध समाप्त करना चाहते हैं। ट्रंप ने इस प्रक्रिया को पूरी ताकत के साथ लागू होने की बात कही और उम्मीद की कि यह युद्ध मानवता के हित में समाप्त हो जाए।

यह भी पढ़ें…

Gaza में हमास के ठिकानों पर इजरायल का बड़ा हमला, 66 लोगों की मौत

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक फोन पर बातचीत हुई। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि बातचीत अच्छी चल रही है। कॉल का विवरण बाद में जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Akshardham पहुंचे पीएम लक्सन, न्यूजीलैंड के लिए हिंदू समुदाय के योगदान को सराहा

युद्धविराम को लेकर कीव ने पहले ही योजना को अपनी स्वीकृति दे दी है। पुतिन ने सैद्धांतिक रूप से इसका समर्थन किया है, लेकिन कुछ शर्तें रखी हैं, मुख्य रूप से, यूक्रेन युद्धविराम का उपयोग सैनिकों को जुटाने या प्रशिक्षित करने या सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए नहीं करेगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार देर रात फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास से वाशिंगटन डी.सी. वापस जाते समय कॉल करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। यह कॉल पिछले सप्ताह मॉस्को में ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद की गई है। विटकॉफ ने कहा है कि यह बैठक तीन से चार घंटे तक चली।

यह भी पढ़ें…

Gaza में पैदा हो सकती है व्यापक अस्थिरता… इजरायली हवाई हमले अभी भी जारी

Back to top button