शाओमी की इस टेक्नोलॉजी से दूर से ही चार्ज हो जायेंगे कई डिवाइस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी लेकर आई है। इसे Mi Air Charge टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। शाओमी की इस खास टेक्नोलॉजी की मदद से बिना चार्जिंग केबल या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के दूर से ही एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है।

शाओमी ने दावा किया है कि उसकी यह नई टेक्नोलॉजी कई मीटर के दायरे में आने वाले स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज को चार्ज कर सकती है।

शाओमी का कहना है कि उसकी पेटेंट Mi Air Charge टेक्नोलॉजी एक स्पेशल सेल्फ डिवेलप्ड टॉवर या बॉक्स जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल करती है।

शाओमी की खास टेक्नोलॉजी डिवाइसेज तक सीधे मिलीमीटर वेब्स भेजने के लिए बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इन वेब्स को इलेक्ट्रिक पावर में कन्वर्ट किया जाता है, जो कि डिवाइस को चार्ज करने का काम करता है।

कई डिवाइसेज की चार्जिंग को करती है सपोर्ट

टावर में 5 फेज-डिटेक्शन एंटीना दिए गए हैं, जो कि मिलीसेकंड्स में कमरे के भीतर स्मार्टफोन या किसी दूसरे डिवाइस की पोजिशन पता लगाने में मदद करते हैं। इसमें 144 बीमफॉर्मिंग एंटीना भी दिए गए हैं, जो कि मिलीमीटर वेब्स को ट्रांसफर करते हैं।

शाओमी का कहना है कि फिलहाल उसकी Mi Air Charge टेक्नोलॉजी लॉन्ग रेंज में 5W के मैक्सिमम पावर पर एक साथ कई डिवाइसेज की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हालांकि शाओमी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Mi Air Charge टेक्नोलॉजी को कमर्शियली कब तक लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने अभी यह भी नहीं बताया उसकी इस टेक्नोलॉजी से कितने मीटर तक के स्मार्टफोन स्वत: चार्ज हो जाएंगे।

Back to top button