इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने इंसानियत को रौंदा, ओवरस्पीडिंग कार से बाइक सवार को ठोका, कहा- रोज का काम है मेरा…

Rajat Dalal Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले Rajat Dalal का एक कथित Vide Viral हो रहा है। वीडियो में रजत दलाल बाइक सवार को टक्कर मारकर ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर (Rajat Dalal Viral Video) वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो तेज रफ्तार से ओवरड्राइविंग कर रहा है। वहीं वो एक बाइक सवार को टक्कर मार देता है। इसके बाद वो कहता है कि गिर गया कोई बात नहीं। यह मेरा रोज का काम है। वीडियो में दिख रहे शख्स का दावा है कि वो रजत दलाल है जो सड़क पर तेज रफ्तार से कार चला रहा है। वो 140 की अधिक की स्पीड से व्यस्त सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा है। वहीं, उसके बगल वाली सीट पर एक लड़की बैठी हुई है।

ड्राइविंग के दौरान बाइक को मारी टक्कर

ओवरस्पीडिंग के दौरान उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसके बगल में बैठी लड़की ने उसे कार आराम से चलाने के लिए कहा तो रजत दलाल ने कहा कि वो बेफिक्र रहें। जब वो बाइक को टक्कर मारता है तो महिला डर जाती है। महली कहती हैं, “सर गिर गया वो (बाइक सवार), सर ऐसा मत करो।’ इस पर रजत दलाल कहता है,”अच्छा वापस नहीं करूंगा। वो गिर गया कोई बात नहीं। रोज का यही काम है मेरा।”

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर गया, वायरल होकर ट्रेंड होने लगा. वीडियो पोस्ट कर कई लोगों ने दावा किया कि ये इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का वीडियो है. लिहाजा एक्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वो रजत दलाल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालांकि इस घटना को लेकर अभी तक रजत दलाल के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस, गुरुग्राम पुलिस और फरीदाबाद पुलिस को टैग कर रजत दलाल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Back to top button