नसरल्लाह की मौत के बाद भी नहीं रुका इजरायल, ताबड़तोड़ हवाई हमले जारी…
Israel Hezbollah War: नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में आतंकी ग्रुप के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले जारी है। सोमवार को फिर से दिन की शुरुआत इजरायली हमलों में से हुई। इजरायल ने सुबह ही बेरूत के अंदर हमला किया, जिसमें 4 लोग मारे गए।
हिजबुल्लाह गम में डूबा था तो वहीं इजरायल के ताबड़तोड़ (Israel Hezbollah War) हमलों में 105 लोगों की मौत हो गई। हमास और दूसरे फिलिस्तीनी राष्ट्रवादी संगठनों ने मिलकर सात अक्तूबर 2023 को इजराइल पर जोरदार हमला किया था। इसमें 1200 लोगों की जान चली गई थी, जबकि इजराइल के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। तब से इजराइल का रुख आक्रामक है और पहले गाजा पर जोरदार हमला किया। पिछले साल से अब तक गाजा पट्टी में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा से निपटने के बाद इजराइल ने लेबनान का रुख किया और एक-एक कर हिजबुल्लाह के सारे कमांडरों को ढेर करने के बाद उसके मुखिया को भी नेस्तनाबूत कर दिया और लेबनान कब्रिस्तान में तब्दील हो गया. अब उसने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
अमेरिका ने नसरल्लाह को न मारने का किया था अनुरोध
राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर उनसे कहा कि नसरल्लाह को मारने से क्षेत्रीय युद्ध शुरू हो जाएगा, लेकिन इजरायल ने प्रयास जारी रखा और शनिवार को घोषणा की कि उसने लेबनान में युद्धक विमानों द्वारा 80 से अधिक बम गिराए जाने के बाद नसरल्लाह को मार गिराया है। इजरायली खुफिया एजेंसियों ने सफलतापूर्वक नसरल्लाह के स्थान का पता लगाकर उसे मार गिराया। यह इजरायली खुफिया तंत्र के लिए निर्णायक क्षण था।
इसके बाद सोमवार को फिर से दिन की शुरुआत इजरायली हमलों में से हुई। इजरायल ने सुबह ही बेरूत के अंदर हमला किया, जिसमें 4 लोग मारे गए। रविवार को लेबनान में 105 लोगों की मौत हो गई, जबकि 359 लोग जख्मी हुए हैं। इसके साथ ही इजरायली हमलों में लेबनान में हाल के दिनों में मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा 6000 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। इजरायल की ओर से सोमवार को जो हमला किया गया, वह लेबनान के लिए और चिंता का सबब है। पहली बार इजरायल ने इस तरह बेरूत के अंदर घुसकर अटैक किया है।