Viral News: इमर्जेंसी लीव लेकर IPL देखने पहुंची महिला, बॉस ने लाइव पकड़ी चोरी…
Viral News: महिला कर्मचारी ने बॉस से फैमिली इमर्जेंसी का बहाना बनाया और जल्दी ऑफिस से निकल गई। इसके बाद वह सीधा आईपीएल मैच देखने स्टेडियम पहुंच गई। हालांकि वह लकी नहीं रही क्योंकि बॉस ने उसे मैच के दौरान टीवी पर लाइव देख लिया।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत जब से हुई है। मैच के शुरू होते ही लोग टीवी से चिपक जाते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग तरह के फैंस के अजीब किस्से भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाकया आरसीबी बनाम एलएसजी मैच के दौरान का है। अच्छा कल्पना कीजिए कि आपने ऑफिस में तगड़ा बहाना बनाकर छुट्टी ली है क्योंकि आपकी आईपीएल मैच देखने जाना है। ऐसे ही एक महिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स का मैच देखने के लिए जल्दी ऑफिस से निकल गई। उसने बॉस को बता दिया कि फैमिली में कुछ इमर्जेंसी है। वहां कैमरामैन ने महिला पर ही फोकस कर दिया।
इस महिला का नाम नेहा है और यह स्टेडियम में बंगलुरू और लखनऊ का आईपीएल मैच देखने गए थी। इसके लिए वह अपने ऑफिस से जल्दी छुट्टी लेकर निकल गई। दूसरे दिन नेहा के बॉस का उसके पास मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि क्या तुम आरसीबी की फैन हो? नेहा ने जबाव दिया हां क्यों?
फिर बॉस का जवाब आया- फिर तो तुम्हें कल निराशा हुई होगी। मैंने तुम्हें कल कैच मिस होने पर मैदान में निराश देखा था। 16.3 ओवर पर जब कीपर ने कैच मिस कर दिया था। तब नेहा ने जवाब दिया- अनुज रावत ने कैच मिस कर दिया। वीडियो का कैप्शन देते हुए नेहा ने लिखा- कुछ नहीं गायज़, ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बोलकर आईपीएल देखने गई थी। हम टीवी पर आ गए। अब मैनेजर के साथ कॉल है।
इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और पोस्ट में 4000 लाइक्स के साथ लोगों ने कमेंट्स की बौछार की है।