चेहरे पर गुदवा लिया चश्मे वाला टैटू

इतालवी टैटू आर्टिस्ट जिप्सिग टैटूर ने हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फॉलोवर्स हैरत में पड़ गए. लोग कह रहे हैं- नमूनों की कमी नहीं है.

चेहरे पर गुदवा लिया चश्मे वाला टैटू(source-socialmedia)

टैटू गुदवाना हर किसी को पसंद नहीं होता. लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी टैटू के प्रति दीवानगी अलग ही लेवल पर होती है. ऐसे लोग पूरे शरीर को नीली-काली स्याही से ढंक लेते हैं. यू्ं तो हर टैटू के पीछे कोई न कोई कहानी होती है, लेकिन कुछ लोग ऊटपटांग डिजाइन भी बनवा लेते हैं. इसके बाद उनका जमकर मजाक भी उड़ता है. अब वैसे ही इस शख्स ने ऐसा अजीबोगरीब टैटू अपने चेहरे पे बनवा लिया | लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ये कारनामा –

सूत्र – सोशल मीडिया

इतालवी टैटू आर्टिस्ट जिप्सिग टैटूर ने हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फॉलोवर्स हैरत में पड़ गए. दरअसल, वीडियो में एक शख्स अपने चेहरे पर चश्मे का टैटू बनवाता हुआ नजर आता है. जब इस शख्स ने जिप्सिग से चश्मे वाला डिजाइन चेहरे पर उकेरने को कहा, तो वो भी सोच में पड़ गईं. लेकिन जब शख्स ने उन्हें मजबूर किया, तो वो टैटू बनाने के लिए मान गईं. अब वीडियो को देखकर नेटिजन्स भौचक्के रह गए हैं. लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर कोई इस तरह से अपने साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है.

Back to top button