वेब सीरीज तांडव का टीजर जारी, इस तारीख को अमेजॉन पर होगी रिलीज़

नई दिल्ली। सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज तांडव का टीजर जारी हो गया है। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।  

वेब सीरीज तांडव एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को राजनीति की बारीक चालें और कई स्तर पर चल रहे समीकरणों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

वेब सीरीज के टीजर में सैफ अली खान हजारों की भीड़ का अभिवादन करते दिखते हैं। वॉइसओवर में कहा गया है, ‘भारत में राजनीति ही सबसे बड़ी चीज है, जो सबको चलाती है। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वही राजा है।’

दिल्ली के राजनीतिक गलियारों पर आधारित इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

कृति अवस्थी, डीनो मोरिया, अनूप सोनी, कुमुद मिश्रा और परेश पाहूजा जैसे स्टार भी इसमें नजर आएंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी शानदार ऐक्टिंग का जलवा दिखाने वाले तिग्मांशू धूलिया भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे।

माना जा रहा है कि राजनीति और क्राइम से मिक्स यह वेब सीरीज दर्शकों को बांधने में सफल होगी। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया ‘हमने इस वेब सीरीज में दर्शकों को राजनीति में सत्ता की भूख के बारे में बताने की कोशिश की है।

आप जब शो देखेंगे तो महसूस करेंगे कि इसमें कोई गलत या सही नहीं है और न ही कुछ काला और सफेद है। पावर की दुनिया एक ग्रे वर्ल्ड है।

मुझे भरोसा है कि कॉन्टेंट को शानदार ऐक्टिंग से सपोर्ट मिलेगा। यह मेरा सौभाग्य की इस वेब सीरीज में कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं।’

इस वेब सीरीज की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है। उन्होंने ही आर्टिकल 15 मूवी की स्टोरी भी लिखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button