कोरोना: तेजी से बढ़े ओमिक्रान के केस, नए मामलों में भी जबरदस्त उछाल

corona

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

ओमिक्रान के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1270 हो गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450 और दिल्ली में इसके 320 मरीज हो गए हैं। केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

ओमिक्रान से पहली मौत

देश में ओमिक्रान से पहली मौत महाराष्ट्र में हुई है। 52 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति नाइजीरिया से लौटा था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

मरीज को पिंपड़ी चिंचवाड़ नगर निगम, पुणे के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गुरुवार को रिपोर्ट मिली कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित था।

इन सबके बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 220 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है।

आंकड़ों के मुताबिक, ”पिछले 24 घंटों में 66,65,290 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 144.54 करोड़ से अधिक हो गया है।

रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है। वहीं, 0.89% पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 47 दिनों से 1% से कम बनी हुई है।”

देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है।

Back to top button