कोरोना: बीते 24 घंटे में 2.5 लाख से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 16 लाख के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है। चार दिनों से लगातार 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,58,089 मामले सामने आए हैं जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम हैं।
इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।
सबसे अधिक चिंता वाली बात यह है कि देश में सक्रिय मामले 16 लाख (16,56,341) को पार कर गए हैं।
हालांकि इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए।
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65 फीसदी हो गई है।
स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।
साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी है।
रविवार को कोरोना के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ओमिक्रॉन के मामले 8000 के पार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है।
राज्यों में कोरोना के हालात
इस बीच महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41,327, दिल्ली में 18,286 व कर्नाटक में 34,047 नए मामले सामने आए।
इस दौरान महाराष्ट्र में 29 और दिल्ली में 28 मरीजों की मौत हुई।
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 14,938 नए मामले दर्ज किए गए और 36 मरीजों की मौत हुई।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 10,150 नए मामले सामने आए हैं।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4,570 नए मामले सामने आए और दैनिक संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।