जनरल बिपिन रावत को गृहमंत्री सहित अन्य विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि

bipin rawat

नई दिल्‍ली। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत समेत सभी जवानों का अंतिम संस्‍कार आज पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

इस हादसे में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत के सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्‍कार सुबह करीब 10:40 बजे दिल्‍ली कैंट के ब्रार स्‍क्‍वायर में कर दिया गया। इसके अलावा कुछ पार्थिव शरीर उनके परिजनों के आग्रह पर उनके पैतृक स्‍थानों पर भेजा जा गया है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को बेस अस्‍पताल से उनके आधि‍कारिक निवास कामराज मार्ग पर ले जाया गया है। यहां पर गणमान्‍य लोगों के साथ आम आदमी भी उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर धामी और कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कुछ देर परिजनों से भी बात की।

यहां पर सीडीएस के साथ में ही उनकी पत्‍नी के पार्थिव शरीर को भी रखा गया है। दोपहर डेढ़ बजे तक उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए निकाला जाएगा और दो बजे यात्रा ब्रार स्‍क्‍वायर पहुंचेगी।

Back to top button