कोरोना: बीते 24 घंटों में 29,616 नए मामले, एक्टिव केस एक फ़ीसदी से भी कम

corona test

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार दम तोड़ती नजर आ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 29,616 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल के मुकाबले 5.6 फीसदी कम है।

इस दौरान 290 मरीजों की मौत भी हो गई है।  देश में अब तक 4,46,658 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। इसी अवधि में 28,046 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,28,76,319 हो गई है।

देश में कोरोना का रिकवरी दर इस समय 97.78% पर है और एक्टिव मामले 3,01,442 के आंकड़े के साथ 0.90% पर हैं।

इस समय कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई।

कोरोना के आंकड़े एक नज़र में

कुल टीकाकरण- 84.89 करोड़ डोज

भारत में एक्टिव केस – 3,01,442

पिछले 24 घंटे में नए केस- 29,616

रिकवरी रेट – 97.78 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज – 28,046

कुल ठीक हुए मरीज – 3,28,76,319

साप्ताहिक संक्रमण दर – 1.99 प्रतिशत, पिछले 92 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे

दैनिक संक्रमण दर – 1.86 फीसद, पिछले 26 दिनों से तीन फीसदी के नीचे

पिछले 24 घंटे में मौतें- 290

24 घंटे में टीकाकरण – 71,04,051

Back to top button