कोरोना: नए मामलों में कमी से राहत, एक्टिव केसों की संख्या भी घटी

corona death

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर से राहत मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। नए मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,27,952 नए मामले सामने आए हैं।

कल के मुकाबले आज 21,442 केस कम आए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 1,49,394 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 2,30,814 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 1059 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि पाजिटिविटी रेट भी अब 7.98 फीसद पर आ गई है। कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर अब  13,31,648 हो गई है। कोरोना से देशभर में कुल मौतें अब 5,01,114 हो गई है।

इन पांच राज्यों में मामले सबसे अधिक

कोरोना के मामलों में केरल टॉप पर बना हुआ है। केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14,950 मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

वहीं महाराष्ट्र में 13,840 नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु 9,916 तो मध्यप्रदेश में 6,516 मरीज सामने आए हैं।

अब तक लगाई गईं कोरोना वैक्सीन की खुराक

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 168.98 करोड़ (1,68,98,17,199) खुराक लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वैक्सीन की 47 लाख 53 हजार 81 डोज लगाई गई हैं।

Back to top button