कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, एक्टिव केस 22.5 लाख के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। भारत में आज कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल रविवार के मुकाबले आज कोरोना के 27,469 कम केस आए हैं। कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 439 मरीजों की मौत हुई है जबकि 2,43,495 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 22,49,335 हो गई है।
वहीं, 3,68,04,145 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 4,89,848 पहुंच गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.78 फीसदी हो गई है। देश में एक्टिव केस कुल केस के 5.57 फीसदी हैं। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 17 फीसदी से ऊपर है।
रविवार को 14,74,753 सैंपल हुए टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162 करोड़ के पार
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162 करोड़ के पार हो गया है। अब तक देश में 162 करोड़ 26 लाख ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 93 करोड़ से ज्यादा पहली डोज जबकि लगभग साढ़े 68 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है।