कोरोना: 205 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 21257 नए केस दर्ज

corona test

नई दिल्ली। कोरोना के कहर से भारत उबर रहा है। कोरोना के एक्टिव केसों में भारी कमी आई है। कोरोना के सक्रिय मामले 205 दिनों के बाद सबसे कम 2,40,221 रह गए हैं।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21,257 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 24,395 लोगों ने बीमारी को मात दी, इसी अवधि में 279 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

अबतक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.38 करोड़ के पार पहुंच गई। वहीं, 4 लाख 49 हजार लोगों की जान जा चुकी है। नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को आई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी थी। कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक से उछाल देखने को मिला था।

दैनिक मामलों में अचानक इजाफा होने से डॉक्टर और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई थी। पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए केस आए थे।

राहत की बात है कि नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। 

फेस्टिव सीजन में कोरोना की रफ्तार रहेगी कम

फेस्टिव सीजन से पहले कोरोना केसों की रफ्तार नियंत्रित रहना राहत की बात है। इसके अलावा टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से भी आने वाले दिनों में कोरोना के केसों में और कमी आने की उम्मीद बढ़ी है।

फिलहाल देश में कोरोना के कुल 92.63 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण के बाद कोरोना का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा। 

Back to top button