हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 511 अंक बढ़त पर सेंसेक्स; निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सुबह 10.33 बजे सेंसेक्स 511.34 अंकों के उछाल के साथ 48951.46 पर और निफ्टी 165.95 अंक ऊपर 14490.85 के स्तर पर था।

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487.40 अंकों (1.01 फीसदी) की बढ़त के साथ 48,927.52 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.90 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14,477.80 के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट आई थी, लेकिन आज घरेलू बाजार में रौनक लौटी। 

शुरुआती कारोबार में 1036 शेयरों में तेजी आई, 222 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 200.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कल 198.75 लाख करोड़ रुपये था।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टीसीएस के अतिरिक्त सभी बड़ी कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाइटन, आदि शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

Back to top button