नेपाल में दर्दनाक हादसा… गोरखपुर से काठमांडू जा रही पर्यटकों से भरी बस नदी में गिरी
Nepal Bus Accident: नेपाल में आज शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. 40 यात्रियों को लेकर जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 यात्री घायल हुए. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. नंबर प्लेट के आधार पर यह बस गोरखपुर की है.
नेपाल पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। तनहुन जिला पुलिस के डीएसपी दीपकुमार राया ने इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि UP-53- FT 7623 नंबर प्लेट की बस नदी में जा गिरी। यह हादसा करीब साढ़े 11 बजे हुआ है। बस पोखरा से काठमांडू की तरफ जा रही थी।
मर्सियांगडी नदी में गिरी बस
भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही एक बस नेपाल में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. नेपाल पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।” अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा
बस में बैठे अधिकांश यात्री भारत के बताए जा रहे हैं. वे नेपाल भ्रमण को लेकर वहां गए थे. इसी दौरान उनकी बस हादसे का शिकार हुई और तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई . हादसे के पीछे कारण मौसम का खराब होना बताया जा रहा है. सड़क पर फिसलन और तीखा मोड़ होने के कारण बस के हादसे का शिकार होना माना जा रहा है. हालांकि बस के नदी में गिरने से कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसे लेकर जांच पड़ताल जारी है. राहत एवं बचाव कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.
दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी
नेपाल की लोकल मीडिया के अनुसार इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। SSP माधव पौडेल के नेतृत्व में नेपाल सेना टीम, सशस्त्र पुलिस बल के जवान और गोताखोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। अभी बचाव अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें…