केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज शाम करेंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करेंगे।

शिक्षा मंत्री द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट उपलब्ध हो जाएगी। 

दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

10वीं और 12वीं के छात्र विभिन्न विषयों की परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों को भी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का बेसब्री से इंतजार है।  सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी।

निशंक पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द विचार-विमर्श किया जाएगा और ये परीक्षाएं फरवरी के बाद ही कराई जाएंगी। डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने यह बात कही थी।

आम तौर पर बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में होती हैं।

इस साल कोरोना की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं देरी से आयोजित होंगी। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री मार्च और अप्रैल में परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर सकते हैं।

विद्यार्थी ऐसे कर सकेंगे CBSE डेटशीट 2021 डाउनलोड

1.सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। 

2.यहां होम पेज पर ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में डेटशीट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।

3.इसके  बाद सीबीएसई 2021 परीक्षाओं की डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।

4.इसके बाद विद्यार्थी दसवीं या बारहवीं की डेटशीट 2021 डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Reply

Back to top button