Mahakumbh में अनूठी पहल…कन्यायें करेंगी आरती और महिला करेंगी पूजा व शंखनाद
Mahakumbh 2025: विश्व भर में धर्म और आस्था की नगरी कहे जाने वाली संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरु हो रहा है. इस बार यह कई मायनों में खास होने जा रहा है. 2025 महाकुंभ जहां दिव्य -भव्य, सुरक्षित – डिजिटल स्वच्छ और ग्रीन होगा, वहीं नारी सशक्तिकरण की यह अनूठी मिसाल भी बनेगा.
महाकुंभ में साधु-संतों की अगवानी का कार्यक्रम शुरु हो चुका है. इस बीच खबर आ रही है कि ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ की तरफ से संगम घाट पर दो महीने तक कन्याओं से आरती कराया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी.
‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ की अनूठी पहल
प्रयागराज में संगम किनारे रोजाना होने वाली ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति’ की ओर से महाकुंभ के दौरान दो महीने तक कन्याओं के द्वारा आरती संपन्न कराएगी. महिलाएं ही डमरू और शंख बजाएंगी और पूजा करेंगी. वहीं प्लेटफार्म पर चढ़कर आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी. समूची दुनिया में यह पहला मौका होगा, जहां बड़े पैमाने पर होने वाली नियमित आरती को कन्या संपन्न करेगी और दुनिया को एक संदेश देने का काम भी करेगी.
प्रशिक्षित की जा रहीं महिला बटुक
महाकुंभ की तैयारियों संगम नगरी में गंगा आरती को लेकर खास तैयारी की जा रही है. महाकुंभ की तैयारियों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों से महिला बटुकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, उन्हें गंगा आरती के विशेष मंत्र और पूजा विधियों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि वे गंगा आरती में पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ भाग लें.
नारी सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के सदस्य कृष्ण दत्त तिवारी ने मीडिया को बताया कि, इतने सालों के बाद प्रयागराज की पावन नगरी में इस एक बार फिर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस अवसर पर एक अनोखी पहल के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं व पुरुषों के बीच समानता का भाव स्थापित करने के उद्देश्य से इस बार दुनिया को एक संदेश देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें…
पंडित गंगा प्रसाद मिश्र की स्मृति में भाजपा नेत्री रागिनी मिश्र द्वारा कम्बल वितरण
पहले पुलिस भागती थी, अब अपराधी…‘शौर्य सम्मान’ कार्यक्रम में बोलें सीएम योगी
International Tourism Trade Fair में बजेगा यूपी का डंका… महाकुम्भ थीम पर होगा पवेलियन