UP मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित; मुरादाबाद के फुरकान और अमेठी के अकीब टॉपर…

Up madarsa board exam result: यूपी मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) की 2025 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया गया.

Up madarsa board exam result: इस वर्ष UP मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल 88082 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 68423 परीक्षा में सम्मिलित हुए. सेकेण्डरी में 66780 पंजीकृत में से 49882 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 42439 छात्र-छात्राएं पास हुए.

इस वर्ग का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.07% रहा. वहीं, सीनियर सेकेण्डरी में 21302 में से 18541 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 17544 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परिणाम 94.62% रहा. कुल मिलाकर इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 87.66% रहा. 68423 में से 59983 छात्र-छात्राएं सफल हुए.

मुंशी/मौलवी टॉपर्स
मोहम्मद अकीब: मदरसा ग़ाज़ी मसूदुल उलूम, अमेठी – 89.83%
फरहान रजा: मदरसा मोहम्मदिया फैज़ुर रसूल, कुशीनगर – 88.33%
शाजिया शमी: मदरसा इस्लामिया मकतब, हालतपुर, कुशीनगर – 88.17%

आलिम टॉपर्स
फुरकान अलीः मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान, मुरादाबाद–95%
सिदरून निशाः मदरसा कनीज सुगर गर्ल्स हाई स्कूल, कुशीनगर–94.80%
नोमान खानः अल सागर फातिमा अरेबिक कॉलेज, झांसी–93.80%

मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ा: UP मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए उत्तर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के अनुरूप मदरसों में पारंपरिक शिक्षा के साथ आधुनिक और वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. “एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर” की नीति पर कार्य करते हुए मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है.प्रदेश सरकार ने मदरसा पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित की है और परीक्षा की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन की गई.

Back to top button