यूपी के मेरठ में लापता व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

UP Crime News: मेरठ में लापता एक उद्यमी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच के लिए कई टीमें लगी हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

UP Crime News: सोमवार को उद्यमी का शव मिलने पर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना परतापुर में कुछ लोगों ने एक इरफान नामक व्यक्ति के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने तत्काल इस पर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए, जिनके परिजनों ने पैसे के लेनदेन पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतक की स्कूटी बरामद हुई।

आज सुबह जांच के दौरान सूचना मिली कि उनका शव परतापुर में मिला है। पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि इरफान नामक यह व्यक्ति कॉपर का काम करता था। कुछ लोगों और अपने पार्टनर के साथ पैसे के लेन-देन पर परिजनों ने शक जाहिर किया था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें अनावरण के लिए लगी हैं। सीसीटीवी और सबूतों के आधार पर इस घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा। परिजनों के अनुसार मेरठ निवासी इरफान अली की इंडस्ट्रियल एरिया में कॉपर वायर बनाने की फैक्टरी है।

इरफान घर से एक्टिवा स्कूटी से परतापुर तिराहे तक जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर बेटे आमिर ने फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने इरफान अली की तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद न मिलने पर परिजन परतापुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर उद्यमी को बरामद करने की मांग की। आज उनका शव मिला है। परिजनों ने लेनदेन का मामला बताया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े:

सपा नेता के घर ED Raid… बैंकों से 754 करोड़ की धोखाधड़ी?

Back to top button