‘यूपी में खुद के दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी अपना दल एस’; प्रयागराज में अनुप्रिया पटेल ने दिखाया तेवर…

UP PANCHAYAT ELECTIONS 2025: बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस अकेले यूपी के पंचायत चुनाव में उतरेगी. किसी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.पार्टी बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत करने में जुटी है.

UP PANCHAYAT ELECTIONS 2025: अकेले यूपी के पंचायत चुनाव में लड़ने की बाते शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही. वह गुरुवार को प्रयागराज में पीएम मोदी की ओर से करछना स्टेशन के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 11 साल में भारतीय रेलवे ने अभूतपूर्व गौरवगाथा लिखी है. आज पूरा देश रेलवे की सुविधाओं पर गर्व करता है.

रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस : मंत्री ने कहा कि देश में रेलवे लाइन शत प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी वाली हो गई है. इससे ईंधन की बचत होने के साथ पर्यावरण भी संरक्षित रहता है. 1300 अमृत भारत रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं. 11 सालों में रेलवे ने बड़े पैमाने पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए हैं. बुलेट ट्रेन के साथ स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन भी जनता के बीच लोकप्रिय है. यह ट्रेन यात्रियों को एक अलग अनुभव दे रही है.

हादसों के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग : मंत्री ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. सभी रेलवे स्टेशनों का डिजिटलाइजेशन किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं. 30 हजार से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं. रोजगार के क्षेत्र में भी डेडीकेटेड कॉरिडोर बनाया गया है. जिससे मालगाड़ियों को अलग ट्रैक से निकाला जा सके.

मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आज 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है. इसमें 19 रेलवे स्टेशन यूपी के हैं. प्रयागराज का करछना रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल है. करछना रेलवे स्टेशन को 9 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. यात्रियों को सभी जरूरी सहूलियत और सुविधाएं स्टेशन पर मिलेंगी.

पंचायत चुनाव के लिए बड़ा ऐलान : वहीं इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं. पार्टी ने बूथ स्तर पर खुद को मजबूत बनाने की तैयारियों में जुटी है. वहीं माना जा रहा है कि राज्यमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Back to top button